राजभाषा प्रकोष्ठ

राजभाषा प्रकोष्ठ: संक्षिप्त परिचय


राजभाषा अधिनियम, 1963 तथा उसके तहत बनाए गए राजभाषा नियम, 1976 के अंतर्गत किए गए प्रावधानों एवं भारत सरकार के राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुपालनार्थ राष्‍ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमशीलता एवं प्रबंधन संस्‍थान (निफ्टेम), कुंडली में राजभाषा प्रकोष्‍ठ का विधिवत रूप से हॉल संख्या 4, द्वितीय तल, प्रशासनिक भवन में गठन किया गया है।

राजभाषा प्रकोष्ठ के मुख्य कार्य निम्नलिखित हैं :-

  • निफ्टेम संस्थान और इसके विभागों/अनुभागों में राजकीय प्रयोजन के लिए हिन्दी भाषा का प्रसार करना और बढ़ावा देना।
  • राजभाषा की तिमाही प्रगति रिपोर्ट समेकित करके नराकास (नगर राजभाषा कार्यान्यवयन समिति, सोनीपत), गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग तथा खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय को भेजना।
  • निफ्टेम में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की समय-समय पर बैठकें आयोजित कराना/नराकास की बैठकों में प्रतिनिधित्व करना और गृह मंत्रालय/खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय/संसदीय राजभाषा समिति द्वारा समय-समय पर होने वाले निरीक्षणों के लिए आवश्यक तैयारियां करना,
  • राजभाषा विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रशिक्षणों के लिए निफ्टेम के अधिकारियों/कर्मचारियों को नामित करना तथा कार्यशालाओं का आयोजन करना,
  • हिन्दी दिवस/हिन्दी पखवाड़ा का आयोजन करना और इसके लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करना, पुरस्कृत करने के लिए कार्यवाही करना,
  • खाद्य प्रौद्योगिकी संबंधी तकनीकी शब्दावली विकसित करना तथा ई-पत्रिका तैयार करके निफ्टेम की वेब-साइट पर अपलोड करना।
  • निफ्टेम की वेबसाइट को अंग्रेजी की तरह हिन्दी में भी अद्यतन करना।
  • समस्त अनुवाद की जरूरतों को पूरा करना- जिसमें प्रमुखतः धारा 3 (3) के अंतर्गत चिन्हित समस्त अभिलेखों का द्विभाषीकरण सुनिश्चित करना और संस्थान की ओर से जारी होने वाले सभी दस्तावेजों जैसे सामान्य आदेश, ज्ञापन, परिपत्र, संकल्प, अधिसूचनाएं, प्रेस विज्ञप्तियां, संविदाएं, लाइसेंस, परमिट, टेंडर फार्म, टेंडर नोटिस पत्रिकाएं, प्रशासनिक प्रतिवेदन आदि का अनिवार्यतः अनुवाद करना शामिल है।

ई-पत्रिका


Title Download
ई-पत्रिका ‘अभिव्‍यक्ति’ का वार्षिकांक (जनवरी-दिसम्‍बर, 2022) new Download
Title Download
हिंदी तिमाही प्रगति रिपोर्ट -जुलाई- सितंबर 2024 new Download
हिंदी तिमाही प्रगति रिपोर्ट – अप्रैल- जून 2024 new Download
हिंदी तिमाही प्रगति रिपोर्ट -जनवरी – मार्च 2024 new Download
हिंदी तिमाही प्रगति रिपोर्ट -अक्टूबर – दिसम्बर 2023 Download
हिंदी तिमाही प्रगति रिपोर्ट – जुलाई – सितम्बर 2023 Download
हिंदी तिमाही प्रगति रिपोर्ट – अप्रैल – जून 2023 Download
हिन्दी तिमाही प्रगति रिपोर्ट – जनवरी-मार्च 2023 Download
तिमाही हिंदी प्रगति रिपोर्ट – अक्टूबर-दिसंबर-2022 Download
तिमाही हिंदी प्रगति रिपोर्ट जुलाई – सितम्बर, 2022 Download
तिमाही हिंदी प्रगति रिपोर्ट – अप्रैल – जून, 2022 Download
तिमाही हिंदी प्रगति रिपोर्ट – जनवरी – मार्च, 2022 Download
Title Download
राजभाषा नियम! new Download
Title Download
हिन्दी पखवाड़ा प्रतियोगिताओं 2023 के परिणाम| new Download
हिंदी कार्यशाला – 18.01.2023 – संक्षिप्_त रिपोर्ट| new Download
सतर्कता जागरूकता निबंध प्रतियोगिता परिणाम, 2022 new Download
हिन्‍दी प्रशिक्षण प्रोत्‍साहन योजना के अन्‍तर्गत स्‍वीकृत प्रोत्‍साहन के सन्‍दर्भ में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी कार्यालय आदेश | new Download
हिन्‍दी पखवाड़े के समापन समारोह के सन्‍दर्भ में प्रकाशित समाचार की क्लिप | new Download
हिन्दी पखवाड़ा प्रतियोगिताओं 2022 के परिणाम। new Download
हिन्दी पखवाड़ा उद्घाटन कार्यक्रम रूपरेखा (14 से 28 सितंबर) Download

सूचनाएं:-


ई-पत्रिका ‘अभिव्‍यक्ति’ के आगामी अंक (जनवरी-जून, 2023) के लिए लेख/रचनाएं/सामग्री आमंत्रित।

महोदय/महोदया,

आपको अवगत कराया जाता है कि निफ्टेम संस्‍थान की ई-पत्रिका ‘अभिव्‍यक्ति’ का आगामी अंक (जनवरी-जून, 2023) ‘Millets’ (मोटा अनाज) पर आधारित होगा, जिसके संयोजक डॉ. आनंद किशोर, सहायक प्राध्‍यापक होंगे।

अत: उक्‍त विशेषांक के लिए संस्‍थान के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों/छात्र-छात्राओं से लेख/रचनाएं सादर आमंत्रित हैंं।

इसके साथ ही सभी विभागों/अनुभागों/प्रकोष्‍ठों से Millets(मोटा अनाज) से संबंधित जनवरी-जून, 2023 की अवधि के दौरान आयोजित गतिविधियों, उपलब्धियों, कार्यशालाओं, प्रशिक्षण कार्यक्रमों, समझौता ज्ञापन, पेटेंट, अवार्ड, स्‍टार्टअप, वीआईपी भ्रमण, नई तकनीक/उत्‍पाद, ग्राम अधिग्रहण, सफल उद्यमियों की कहानियां, संस्‍थान से जुड़े संस्‍मरण/अनुभव, छात्रों की विशेष उपलब्धियों आदि का विवरण भी सादर आमंत्रित है।

नोट :

  1. उक्‍त विशेषांक के लिए दिनांक 5 जून, 2023 तक लेख/सामग्री hindicell@niftem.ac.in पर भेजना सुनिश्चित करें।
  2. उक्‍त विषयों से संबंधित गतिविधियों के फोटोग्राफ भी भेेज सकें तो बेहतर होगा।
  3. उक्‍त विशेषांक के लिए लेख या अन्‍य सामग्री हिंदी और English (दोनों भाषाओं) में भेजी जा सकती है अर्थात दोनों भाषाओं के लेख/सामग्री स्‍वीकार्य होंगी।
  4. उक्‍त अंक के लिए साहित्यिक रचनाएं (कविता, कहानी, गजल, चुटकुले, व्‍यंग्‍य, दोहे, प्रेरक प्रसंग, सूक्तियां आदि) भी भेजी जा सकती हैं।

‘पारंगत’ (जनवरी-मई, 2023 सत्र) की परीक्षा के संबंध में आवश्‍यक सूचना!

महोदय/महोदया,

आपको सादर सूचित किया जाता है कि ‘पारंगत’ (जनवरी-मई, 2023 सत्र) के पंजीकृत प्रशिक्षार्थी अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए दिनांक 17.05.2023 (बुधवार) को निम्‍नलिखित दो सत्रों में निफ्टेम, कुंडली परीक्षा केन्‍द्र में परीक्षा आयोजित होगी, जिनका विवरण निम्‍नलिखित है:

  • 1.प्रथम सत्र (प्रश्‍न पत्र 1) : प्रात: 10:00 बजे से मध्‍यान्ह 1:00 बजे तक।
  • 2.द्वितीय सत्र (प्रश्‍न पत्र 2) : मध्‍यान्‍ह 2:00 बजे से अपरान्‍ह 5:00 बजे तक।

नोट- उक्‍त परीक्षा के लिए आपका ‘परीक्षा प्रवेश पत्र’ आपके पंजीकृत ईमेल आईडी से प्रेषित किया जा चुका है। अगर, इस संबंध में आपको कोई असुविधा/जिज्ञासा हो तो कृपया ‘राजभाषा प्रकोष्‍ठ’ को तत्‍काल सूचित करें अथवा प्रकोष्‍ठ से यथाशीघ्र संपर्क स्‍थापित करें।

आपसे विन्रम निवेदन है कि कृपा करके उपर्युक्‍त तिथि एवं समय पर उक्‍त परीक्षा के लिए अपनी उपस्थिति हर हाल में सुनिश्चित करने का कष्‍ट करें। उल्‍लेखनीय है कि आपके लिए उक्‍त परीक्षा देना बेहद अनिवार्य है।



कृपया, दिनांक 18.01.2023 को एकदिवसीय ‘हिंदी कार्यशाला’ में अनिवार्य रूप से भाग लेना सुनिश्चित करें।

सक्षम अधिकारी के अनुमोदन से राजभाषा प्रकोष्‍ठ द्वारा दिनांक 18.01.2023 (बुधवार) प्रात: 11:00 बजे से ‘सेमीनार हॉल’ (प्रथम तल) में ”हिंदी में मसौदा लेखन (नोटिंग) और पत्राचार : राजभाषा नियमों का क्रियान्‍वयन” विषय पर एकदिवसीय ‘हिंदी कार्यशाला’ का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला के मुख्‍य विषय विशेषज्ञ श्री एस.पी. सिंह, सेवानिवृत संयुक्‍त सहायक निदेशक, गृह मंत्रालय, भारत सरकार होंगे। इस कार्यशाला में आपकी भागीदारी बेहद अनिवार्य है।

इस कार्यशाला में निम्‍नलिखित मुख्‍य बिन्‍दूओं पर आपको महत्‍वपूर्ण जानकारियां प्राप्‍त होंगी :

1. हमें अपने निफ्टेम संस्‍थान में राजभाषा अधिनियम से संबंधित किन-किन नियमों का पालन करना अनिवार्य है?

2. हमें हिंदी में मसौदा लेखन (नोटिंग) क्‍यों और कितना करना अनिवार्य है?

3. हिंदी में मसौदा लेखन (नोटिंग) करने के लिए मुख्‍य कठिनाईयां और उनके समाधान क्‍या-क्‍या हैं?

4. हमें अपने कार्यालय में हिंदी में पत्राचार क्‍यों और कितना करना अनिवार्य है?

5. हिंदी में पत्राचार करते समय कौन-कौन सी समस्‍याएं आती हैं और उनके क्‍या-क्‍या समाधान हैं?

6. पत्राचार कितने प्रकार का होता है?

7. सरकारी पत्र, अर्द्धसरकारी पत्र और सामान्‍य पत्र क्‍या होते हैं ?

8. राजभाषा की दृष्टि से बांटे गए ‘क’ क्षेत्र, ‘ख’ क्षेत्र और ‘ग’ क्षेत्र में कौन कौन से राज्‍य शामिल हैं ?

9.राजभाषा के नियमानुसार किस क्षेत्र में कितने प्रतिशत हिंदी में पत्राचार अनिवार्य है ?

10. हिंदी में कार्य करते समय आपके आपके समक्ष आ रही कठिनाईयों का समाधान क्‍या है?

इस तरह के अनेक सवालों का जवाब उक्‍त ‘हिंदी कार्यशाला’ में मिलेंगे और राजभाषा से संबंधित नियमों से जुड़ी अनेक महत्‍वपूर्ण जानकारियां भी प्राप्‍त होंगी। अगर, आप इस कार्यशाला में भागीदारी करेंगे तो पूर्ण विश्‍वास है कि आपके सामने हिंदी में कार्य करते समय किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आएगी।

अत: आपसे विनम्र है कि आप उक्‍त उक्‍त ‘हिंदी कार्यशाला’ में भाग लेना जरूर से जरूर सुनिश्चित करें। कृपया, निर्धारित समय पर पहुंचें।

नोट : संस्‍थान के सभी माननीय वरिष्‍ठ अधिकारियों, संकायाध्‍यक्षों, विभागाध्‍यक्षों और अनुभाग/प्रकोष्‍ठ प्रभारियों से विनम्र निवेदन है कि कृपया अपने कार्यालय के सभी कर्मचारियों को उक्‍त एकदिवसीय ‘हिंदी कार्यशाला’ में भाग लेने के लिए आदेशित/प्रेरित करें, ताकि आपके विभाग/अनुभाग/प्रकोष्‍ठ में हिंदी से संबंधित सभी कार्य/लक्ष्‍य राजभाषा नियमों के अनुसार प्राप्‍त करना सहज सुनिश्चित हो सके।


आपको सूचित किया जाता है कि ‘पारंगत’ हिंदी प्रशिक्षण के लिए नया सत्र ‘जनवरी से मई, 2023’ तक चलाया जाना प्रस्‍तावित है। अत: संस्‍थान का जो भी अधिकारी/कर्मचारी स्‍वेच्‍छा से उक्‍त में ‘पारंगत’ हिंदी प्रशिक्षण लेना चाहता है, वह उपलब्‍ध कराए गए ‘’पारंगत प्रशिक्षण आवेदन पत्र – जनवरी-मई 2023’’ को विधिवत रूप से भरकर दिनांक 12.12.2022 तक ‘राजभाषा प्रकोष्‍ठ’ में जमा कराएं अथवा ईमेल hindicell@nifem.ac.in पर भेजना सुनिश्चित करें।

‘’पारंगत प्रशिक्षण आवेदन पत्र – जनवरी-मई 2023’’
  • 14 सितम्‍बर से 28 सितम्‍बर, 2022 तक निफ्टेम संस्‍थान में हिन्‍दी पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विभिन्‍न हिन्‍दी प्रतियोगिताएं एवं गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिसमें सभी विभागों/अनुभागों/प्रकोष्‍ठों के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं छात्र/छात्राओं की सक्रिय भागीदारी अपेक्षित है। इस संबंध में कार्यालय आदेश सादर प्रेषित है!

पारंगत प्रशिक्षण के संबंध में सूचना:-

  • सभी नामित प्रशिक्षणार्थियों को सूचित किया जाता है कि ‘पारंगत’ प्रशिक्षण (जुलाई-नवम्‍बर,2022) सत्र की कक्षाएं दिनांक 5 अगस्‍त, 2022 (शुक्रवार) से शुरू हो रही हैं।
  • ये कक्षाएं प्रत्‍येक शुक्रवार को दोपहर 2:00 बजे से सांय 4:30 बजे तक ( 2 घंटे) निफ्टेम की कम्‍यूनिकेशन लैब (कम्‍प्‍यूटर लैब के साथ) में लगेंगी।
  • कक्षा को राजभाषा विभाग के प्राध्‍यापक श्रीमान आशाराम जी पढ़ाएंगे।
  • अत: कृपा करके कल दिनांक 5 अगस्‍त, 2022 को कक्षा में समय पर उपस्थित होन सुनिश्चित करें।
  • कृपया, अपने साथ कॉपी-पैन जरूर लेकर आएं।
Title Download
कार्यालय ज्ञाप – सतर्कता जागरूकता सप्ताह – 31 अक्तूबर से 06 नवम्बर 2022 । new Download
कार्यालय ज्ञापन – हिन्दी दिवस पखवाड़ा सितम्‍बर 2022 के संबंध में। Download
कार्यालय ज्ञाप-सतर्कता सप्_ताह एवं सतर्कता निवारण उपाय-सह-स्_वच्_छता Download
कार्यालय आदेश (पत्रांक : निफ्टेम/जीइए/एचसी/2022/14/54) दिनांक 27.07.2022 के संबंध में। Download