search
होम    गोपनीयता नीति
गोपनीयता नीति

गोपनीयता विवरण

राष्‍ट्रीय खाद्य प्रोद्योगिकी, उद्यम वृति एवं प्रबंधन संस्‍थान, हरियाणा (निफ्टेम) की वेबसाईट पर विजिट करने के लिए हम आपके आभारी हैं । निफ्टेम अपने प्रयोक्‍ताओं की गोपनीयता बनाए रखने की आवश्‍यकता से अवगत है । http//www.niftem.ac.in के माध्‍यम से एकत्र की गई सूचना गोपनीय रखी जाती है तथा किसी भी अन्‍य संस्‍थान को नहीं दी जाती है । यह गोपनीयता विवरण आपको सूचना की प्रकृति तथा हमारी वेबसाईट पर प्रदर्शित सूचना के लिए प्रस्‍तुत किया जा रहा है । इस नीति का निर्धारण इस धारणा को ध्‍यान में रखते हुए किया गया है कि इंटरनेट प्रौद्योगिकी का विकास जारी रह सके तथा विस्‍तार और बढ़ सके । ऐसे विकास से सभंवत: हमें कभी गोपनीयता नीति में भी बदलाव करना पड़ सकता है । इस प्रकार होने वाले बदलाव से कभी भी हमारे परिदर्शको के प्रति हमारी सामान्‍य प्रतिबद्धता प्रभावित नहीं होगी ।

सामान्‍य विवरण

आप अपनी कोई पहचान बताए बिना अथवा अपने संबंध में किसी प्रकार की व्यक्तिगत जानकारी दिए बिना भी हमारी वेबसाईट पर विजिट कर सकते हैं । तथापि, आप यदि इस साईट पर किसी प्रकार की क्रिया में संलिप्‍त होते हैं तो आपको अपने संबंध में कुछ व्यक्तिगत जानकारी के साथ साथ, संभवत: इससे भी ज्‍यादा, प्रोफाईल अपडेट, आवेदन और कुछ डाटाबेस की जानकारी देनी पड़ सकती है । एक सामान्‍य नियम के तौर पर निफ्टेम द्वारा ऐसी किसी प्रकार की व्यक्तिगत जानकारी किसी भी तृतीय पक्षकार को बेची, अदला बदली, किराए पर अथवा अन्‍य प्रकार से किन्‍हीं वाणिज्यिक उद्देश्‍यों से प्रकट नहीं की जाएगी । ऐसी सूचना का प्रयोग केवल प्रस्‍तुत कारणों से ही किया जाएगा । अपने इस उद्देश्‍य की पूर्ति के लिए निफ्टेम को यह सूचना अपने कर्मचारियों, परामर्शदाताओं तथा एजेंटों के सम्‍मुख प्रस्‍तुत करनी पड़ सकती है जिन्‍हें ऐसी जानकारी की विधिमान्‍य तौर पर आवश्‍यकता है । विधि, न्‍यायालय आदेश अथवा ऐसी परिस्थितियों, जिसके अंतगर्त निफ्टेम के विधिक अधिकारों की संरक्षा तथा बौद्धिक अधिकारों की संरक्षा के लिए प्रकटीकरण आवश्‍यक है, सहित विशेष परिस्थितियों में निफ्टेम के अपने एकल विवेकानुसार इस सूचना को प्रकट करने के संबंध में निफ्टेम का अधिकार सुरक्षित है ।

एकत्र सूचना का प्रयोग

निफ्टेम द्वारा अपने प्रयोक्‍ताओं से संबंधित ऐसी सूचना भी एकत्र की जा सकेगी जो किसी विशेष व्यक्तिगत पहचान से सम्‍बद्ध नहीं है जैसे कि प्रयोग से संबंधित डाटा तथा सेवा प्रचालन । हमारे द्वारा एकत्र की जा सकने वाली सूचना की प्रकृति का स्‍वरूप इस प्रकार होगा : सिस्‍टम सूचना, आईपी के पते तथा निर्दिष्‍ट । जब आप हमारी वेबसाईट से क्‍नेक्‍ट होते हैं तो हमारा वेब सर्वर आपके द्वारा प्रयोग में लाए जा रहे न्‍यूमरिकल इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) पते, आपके ब्राउॅजर से संबंधित सूचना, तारीख तथा समय और इंटरनेट पते तथा आपके द्वारा हमारी साईट से लिंक किए गए पृष्‍ठों को रिकार्ड कर सकता है । निफ्टेम के कर्मचारियों द्वारा ऐसी सूचना का प्रयोग हमारे सर्वर से संबंधित समस्‍याओं के निदान, उनके संचलन तथा वेबसाईट में सुधार लाने और सामान्‍य प्रयोक्‍ता सूचना एवं डेमोग्रॉफिक्‍स के लिए विश्‍लेषण हेतु सकल सांख्यिकीय रिपोर्टें तैयार करने के लिए किया जा सकता है । यदि किन्‍हीं विधि सम्‍बद्ध कार्यों के लिए अपेक्षा न हो तो हमारे द्वारा आईपी पतों को किसी प्रकार की व्यक्तिगत पहचान के साथ लिंक नहीं किया जाता है । इससे अभिप्राय यह है कि प्रयोक्‍ता द्वारा खोले गए पृष्‍ठों को तो आईपी पतों के माध्‍यम से खोजा जा सकेगा परन्‍तु प्रयोक्‍ता की पहचान अज्ञात रहेगी । इसके अलावा, सामान्‍यत: हम वैयक्तिकों द्वारा प्रयोग किए गए आईपी पते किसी तृतीय पक्षकार के साथ साझा नहीं करते हैं परन्‍तु कानून अथवा विधिक प्रक्रिया की बाध्‍यताओं, हमारी साईट के दोषों को दूर करने अथवा सुधार लाने के लिए किसी कार्य करने वाले परामर्शदाता के समक्ष अथवा हमारे नेटवर्क की मॉनीटरिंग एवं सुरक्षा में सुधार के कारण सीमित परिस्थितियों में हमें इन्‍हें साझा करना पड़ सकता है । प्रयोक्‍ता द्वारा सर्च इंजन में भरी गई प्रविष्टियों की मॉनीटरिंग हमारे स्‍टाफ द्वारा की जाती है परन्‍तु ऐसी ट्रेकिंग को कभी भी किसी व्यक्तिगत प्रयोक्‍ता से सम्‍बद्ध नहीं किया जाता है ।

कुकीज

कुकीज एक विशिष्‍ट प्रकार का कम्‍प्‍यूटर डाटा होता है जो जब आप पहली बार किसी वेबसाइट पर विजिट करते हैं तो अधिकांश प्रमुख वेबसाइटों द्वारा इसे आपके कम्‍प्‍यूटर में स्‍थानांतरित कर दिया जाता है । कुकीज आपकी हार्ड ड्राईव में स्‍टोर की जाती है तथा आपके पिछले प्रयोग को ट्रेक करने के लिए वेबसाइट द्वारा आपकी अगली विजिट के समय इसे एस्‍सेस किया जाता है । निफ्टेम द्वारा कुकीज तथा पिक्‍सल्‍स अथवा ट्रांसपैरेंट जीआईएफ फाइलों का प्रयोग किया जा सकेगा । कुकीज तथा स्‍पॉटलाईट टैक्‍नोलॉजी से हमारे द्वारा एकत्र अथवा साझा की गई सूचना अज्ञात प्रकृति की होगी तथा इससे किसी की वैयक्तिक पहचान स्‍थापित नहीं हो सकेगी । इसमें आपका नाम, पता, टेलीफोन नम्‍बर, अथवा ईमेल पता नहीं होगा । कुकीज का प्रयोग विशि‍ष्‍ट निर्माण अथवा वैयक्तिक उद्देश्‍यों से तैयार की गई सामग्री की आपूर्ति तथा प्रयोक्‍ता द्वारा पूर्व विजिट किए गए पृष्‍ठों की ट्रेकिंग के लिए भी किया जा सकेगा । हमारे फार्मेट तथा अंतर्वस्‍तु में सुधार के लिए सहायक कुकीज का प्रयोग हमारे द्वारा अज्ञात रूप से सेशन से संबंधित ऐसी सूचना को ट्रेक करने के लिए भी किया जा सकेगा । आप अपने ब्रॉउजर पर कुकीज हटा सकते हैं अथवा भेजी जाने वाली कुकीज के प्रति चेतावनी की व्‍यवस्‍था कर सकते हैं । कुकीज बन्‍द किए जाने पर यह संभावना हो सकती है कि हमारी साईट से संबंधित कोई जानकारी आपको पूरी तरह से प्राप्‍त न हो सके ।

बाह्य लिंक

निफ्टेम की साईट में अन्‍य स्‍वतंत्र वेबसाइटों तथा डोमेंस के लिए लिंक भी उपलब्‍ध करवाए गए तथा इनका नियंत्रण निफ्टेम के अधीन नहीं है तथा न ही ये इस गोपनीयता नीति के दायरे में आती हैं । ऐसी वेबसाइटों से संबंधित किन्‍हीं निजी अभ्‍यासों, सुरक्षा अथवा अंतर्वस्‍तु के प्रति निफ्टेम उत्‍तरदायी नहीं है ।

सुरक्षा एहतियात

इस साईट के लिए हमारे नियंत्रण वाली सूचनाओं की हानियों, दुरूपयोग तथा किसी प्रकार के बदलाव की संरक्षा के लिए सुरक्षा उपाय स्‍थापित किए गए हैं । दुर्भाग्‍यवश इंटरनेट संचार व्‍यवस्‍था की प्रकृति कुछ इस प्रकार है कि इंटरनेट पर कोई भी डाटा ट्रांसमिशन पूर्ण सुरक्षित नहीं माना जा सकता है । यद्यपि, निफ्टेम अपने प्रयोक्‍ताओं की गोपनीयता बनाए रखने के प्रति वचनबद्ध है परन्‍तु हम आपके द्वारा ट्रांसमिट की गई किसी सूचना की सुरक्षा का सुनिश्‍चय अथवा वारंटी नहीं दे सकते हैं तथा यह आपके द्वारा आपके निजी जोखिम पर ही होगा । आपसे सूचना प्राप्‍त होने पर हम अपने सिस्‍टम में इसकी सुरक्षा के प्रति यथासंभव प्रयास करेगें । ऐसा सुरक्षित तकनीक, गोपनीयता संरक्षा नियंत्रण तथा कर्मचारियों की पहुंच को प्रतिबंधित करते हुए किया जाएगा । तथापि, हम ऐसे उपायों की तथ्‍यात्‍मकता के संबंध में किसी प्रकार की प्रस्‍तुति नहीं करते हैं । यदि आप इस गोपनीयता विवरण अथवा इस वेबसाईट से संबंधित किसी व्‍यवहार के संबंध में कोई जानकारी चाहते हैं तो कृपया हमें हमारे ईमेल पते webrequest[at]niftem[dot]ac[dot]in के माध्‍यम से सम्‍पर्क करें ।